0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

Crime News: फ्लिपकार्ट गोदाम में लूट और हत्या का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच

"मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के खबरा स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में रविवार की रात एक बड़ी वारदात हुई।"

Crime News: फ्लिपकार्ट गोदाम में लूट और हत्या का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के खबरा स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में रविवार की रात एक बड़ी वारदात हुई। तीन बाइक सवार नौ अपराधियों ने हथियार के बल पर गोदाम के 19 स्टाफ को बंधक बनाकर 4.95 लाख रुपए की लूट की। 


सूत्रों के अनुसार, जब अलार्म बजा, तो अपराधियों ने गुस्से में आकर एक कर्मी प्रभात कुमार मिश्रा (45) को गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। 


पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और उनकी तलाश की जा रही है। 


स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। 


इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, और पुलिस ने गोदामों की सुरक्षा को और मजबूत करने का आश्वासन दिया है। मामले की जांच जारी है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS