Arwal News: फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया
"आज दिनांक 29 जनवरी 2025 को इण्डोर स्टेडियम, अरवल में उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना के द्वारा "फरोग-ए-उर्दू" सेमिनार, मुशायरा"
आज दिनांक 29 जनवरी 2025 को इण्डोर स्टेडियम, अरवल में उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना के द्वारा "फरोग-ए-उर्दू" सेमिनार, मुशायरा एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी, अरवल श्री कुमार गौरव ने की। इसके अतिरिक्त अपर समाहर्ता श्रीमती सईदा खातुन, उप विकास आयुक्त श्री बिनोद कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री जाकिर हुसैन और अन्य सरकारी पदाधिकारियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला एवं अन्तरजिला के मशहूर शायरों ने अपनी शायरी से श्रोताओं का दिल जीता। इण्डोर स्टेडियम, अरवल में भारी संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने इस शानदार मुशायरे का आनंद लिया। जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में उर्दू को एक ऐसी भाषा बताया जो किसी एक जाति या धर्म की नहीं बल्कि एक शुद्ध हिन्दुस्तानी भाषा है। उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा को आम बोलचाल में अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह एक मीठी और मधुर भाषा है, जिसका प्रयोग भारतीय सिनेमा जगत में भी भरपूर किया जाता रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य उर्दू भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ शायरी और साहित्यिक कार्यशालाओं के माध्यम से स्थानीय लोगों को इस समृद्ध भाषा से जोड़ना था।