पंजाब का फतेह सिंह बागी, खालिस्तानी आतंकी संगठन KZF का सदस्य, महाकुंभ में आग लगाने की जिम्मेदारी लेने वाला

Satveer Singh
0

पंजाब का फतेह सिंह बागी, खालिस्तानी आतंकी संगठन KZF का सदस्य, महाकुंभ में आग लगाने की जिम्मेदारी लेने वाला

पंजाब के तरनतारन जिले के निवासी फतेह सिंह बागी, जो खालिस्तानी आतंकी संगठन KZF का सदस्य है, ने महाकुंभ में आग लगाने की जिम्मेदारी ली है। बागी को खालिस्तानी आतंकवाद की गतिविधियों में शामिल होने के लिए जाना जाता है और वह हाल ही में पीलीभीत में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकवादियों का हैंडलर भी था।


बागी का परिवार भारतीय सेना से जुड़ा हुआ है, जहां उसके पिता, दादा और भाई सेना में सेवा दे चुके हैं। हालांकि, बागी का जीवन एक अलग मोड़ पर था। सूत्रों के अनुसार, वह पिछले 10 वर्षों से विदेश में रह रहा था और UK में पढ़ाई के दौरान उसने 8 साल पहले एक दूसरी जाति में शादी की थी, जिसके कारण उसे परिवार से बेदखल कर दिया गया।


फतेह सिंह बागी का नाम अब आतंकवादी गतिविधियों में जुड़ने के बाद चर्चा में है, और उसकी खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top