लोक शिकायत निवारण कार्यालय और RTPS केंद्र का निरीक्षण किया गया
"मसौढ़ी, पटना: आज पटना जिले के अपर जिला दंडाधिकारी (PGRO) और स्थापना उप समाहर्ता पटना ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय, मसौढ़ी एवं RTPS केंद्र, अनुमंडल"
मसौढ़ी, पटना: आज पटना जिले के अपर जिला दंडाधिकारी (PGRO) और स्थापना उप समाहर्ता पटना ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय, मसौढ़ी एवं RTPS केंद्र, अनुमंडल मसौढ़ी का निरीक्षण किया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी श्री अमित पटेल, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्रीमती कोमल किरण, आईटी मैनेजर श्री शत्रुघ्न और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
