बिहार प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
"अरवल: मुख्यमंत्री बिहार सरकार के अरवल जिले में प्रगति यात्रा के तहत जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव ने जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।"
अरवल: मुख्यमंत्री बिहार सरकार के अरवल जिले में प्रगति यात्रा के तहत जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव ने जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने पथों की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से कराने का निर्देश दिया, ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।
इसके अलावा, महावीर गंज डैम से लाभांवित होने वाले पंचायतों की सूची समय पर उपलब्ध कराने और योजना विभाग से संबंधित सूचियाँ प्रदान करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया। गाँधी मैदान स्थित बीआरसी भवन को पेंटिंग कराने का निर्देश भी दिया गया।
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के तहत करपी प्रखंड के बेलखारा में डिग्री कॉलेज के उद्घाटन की संभावना जताई गई है, जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, सहायक अभियंता भवन निर्माण सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।