प्रशांत किशोर ने किसान महापंचायत में लालू और नीतीश पर किया हमला, बिहार के किसानों की बदहाल स्थिति पर जताई चिंता
personSatveer Singh
जनवरी 31, 2025
अरवल: बिहार के चर्चित रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज अरवल जिले के कुर्था में आयोजित 'किसान महापंचायत' में भाग लिया। इस महापंचायत में अरवल, जहानाबाद और आसपास के जिलों से हजारों किसान उपस्थित हुए।
किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने राज्य के राजनीतिक नेतृत्व पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अपने बच्चों की चिंता नहीं करते हैं, और इसीलिए उनके बच्चे दूसरे राज्यों में मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने लालू यादव की उदाहरण देते हुए कहा, "लालू जी को अपने बेटे की चिंता है। उनका बेटा 9वीं पास है, लेकिन वे चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का राजा बने। हम उनकी आलोचना नहीं कर रहे, बल्कि उनके पिता के प्यार की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, आम बिहारियों के बच्चों ने बीए-एमए कर लिया है, फिर भी चपरासी की नौकरी नहीं मिलती। जब वे अपना हक मांगने जाते हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें लाठी से पीटते हैं।"
प्रशांत किशोर ने बिहार के किसानों की दुर्दशा पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "बिहार में खेती खाने के लिए होती है, कमाने के लिए नहीं। यहाँ की खेती से खाने-पीने का खर्च तो निकल जाता है, लेकिन यदि किसान को किसी बीमारी का सामना करना पड़े या अपनी बेटी की शादी करनी हो, तो उसे अपनी ज़मीन बेचनी पड़ती है। खेती से कोई आमदनी नहीं होती और कारोबार के लिए पूंजी भी नहीं है।"
उन्होंने बिहार के आर्थिक हालात को और भी गंभीरता से पेश करते हुए कहा, "बिहार में 100 में से 80 लोग प्रतिदिन 100 रुपये भी नहीं कमा पाते हैं। महंगाई के इस दौर में अगर कोई 100 रुपये भी नहीं कमाएगा, तो वह कैसे अपने परिवार की हालत बेहतर कर पाएगा, और अपने बच्चों के लिए कुछ नया कर पाएगा?"
यह महापंचायत बिहार के किसानों की समस्याओं और राज्य की राजनीति पर गंभीर सवाल उठाने का एक मंच बनी, जहां प्रशांत किशोर ने आगामी चुनावों में जन सुराज के नेतृत्व का आह्वान भी किया।