मुख्यपृष्ठ बिहार समाचार अरवल में बिजली कनेक्शन और अनाज की चोरी की घटना अरवल में बिजली कनेक्शन और अनाज की चोरी की घटना personSatveer Singh जनवरी 29, 2025 0 share अरवल जिले के ग्राम प्यारेचक निवासी छोटना साव ने शिकायत दर्ज कराई है कि 24 जनवरी 2025 को शाम करीब 7 बजे उनके मकान का बिजली कनेक्शन चोरी हो गया। छोटना साव के अनुसार, ग्रामीण फातमा खातुन, कलाम अंसारी, कमरान अंसारी, ईसलाम अंसारी और पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उनका बिजली कनेक्शन नं. (232310782947) निकालकर चुरा लिया।इसके साथ ही, आरोप है कि चोरों ने उनके घर से चावल (5 पट्टा) और गेहूं (5 पट्टा) भी चुरा लिया। जब हल्ला हुआ, तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी आरोपी फरार हो गए।छोटना साव ने संबंधित पुलिस थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। Tags अरवलबिहार समाचार Facebook Twitter Whatsapp और नया पुराने