Bihar News: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती बिजली, आयोग को भेजा प्रस्ताव
"बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।"
बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। राज्य की बिजली कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत, जो उपभोक्ता महीने में 50 यूनिट से अधिक बिजली खपत करते हैं, उन्हें 40 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलने का प्रस्ताव है। आयोग के द्वारा निर्णय लेने के बाद यह सुविधा लागू कर दी जाएगी।
यह कदम उपभोक्ताओं को बिजली की बढ़ती कीमतों से राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है। बिजली कंपनी की ओर से यह प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है और अब आयोग के निर्णय का इंतजार किया जा रहा है।