पटना में हरियाणा EOU की छापेमारी, साइबर अपराधियों की तलाश जारी
"पटना: हरियाणा के आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की टीम ने शहर में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों राजेश और कमल की तलाश शुरू कर दी है।"
पटना: हरियाणा के आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की टीम ने शहर में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों राजेश और कमल की तलाश शुरू कर दी है। आरोप है कि इन अपराधियों ने दिल्ली और हरियाणा के युवकों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख से अधिक की ठगी की है।
हरियाणा पुलिस ने दोनों अपराधियों के परिजनों से पूछताछ की है और जांच जारी है। बताया जाता है कि इन अपराधियों ने दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न स्थानों से युवकों को नौकरी देने का झांसा देकर बड़ी रकम ऐंठी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने एक सुनियोजित तरीके से लोगों से संपर्क किया और उन्हें सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र देने का वादा किया। इसके बदले उन्होंने लाखों रुपये की राशि हड़प ली। फिलहाल, हरियाणा EOU की टीम राजेश और कमल की गिरफ्तारी के लिए पटना में लगातार छापेमारी कर रही है।