Breaking News: बांका में प्रेम विवाह के दो दिन बाद युवक की रहस्यमयी मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
"बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक के पास मिली है, जिसे पुलिस ने बरामद किया है।"
बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक के पास मिली है, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि शादी के दो दिन बाद ही युवक को लड़की के परिवार ने बंधक बनाकर हत्या कर दी। मृतक की मां, बीना देवी, ने बताया कि उनके बेटे ने दो दिन पहले ही गांव की 16 वर्षीय लड़की से प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद लड़की के परिवारवालों ने उसे अपने घर में बंद कर लिया था।
