Arwal News: एनडीए की एकजुटता ही 2025 की जीत में अहम भूमिका निभाएगी: दिलीप जयसवाल
"अरवल: बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ. दिलीप जयसवाल ने कहा कि एनडीए की एकजुटता ही आगामी 2025"
अरवल: बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ. दिलीप जयसवाल ने कहा कि एनडीए की एकजुटता ही आगामी 2025 के चुनावों में भाजपा की विजय का मार्ग प्रशस्त करेगी। वह पटना से सासाराम जाते समय अरवल में भगत सिंह चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला से उनका स्वागत किया और "भा.ज.पा. जिंदाबाद", "एनडीए जिंदाबाद" जैसे नारे लगाए।
डॉ. जयसवाल ने गठबंधन की एकता को एनडीए की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए चुनावी तैयारियों में जुटने का संदेश दिया। इस अवसर पर भाजपा के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश प्रेस पैनलिस्ट सच्चिदानंद पीयूष, भाजपा नेता ई. संजय कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार सहित अन्य कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
