0
Translate
Home  ›  उत्तर प्रदेश समाचार

Breaking News: महाकुंभ को लेकर मिली धमकी, पुलिस में मची हड़कंप

"प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर एक गंभीर धमकी मिली है।"

Breaking News: महाकुंभ को लेकर मिली धमकी, पुलिस में मची हड़कंप

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर एक गंभीर धमकी मिली है। अलीगढ़ में ABVP के कार्यालय में दो धमकी भरे पत्र पाए गए हैं, जिनमें महाकुंभ में आग लगने की घटना को 'बस एक ट्रेलर' बताया गया है और आगे की घटनाओं की ओर इशारा किया गया है। पत्र में पाकिस्तान, बांग्लादेश और फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए गए हैं, साथ ही भारत के खिलाफ अपशब्द भी लिखे गए हैं।


इससे पहले, खालिस्तानी आतंकी संगठन ने भी महाकुंभ में होने वाली घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए धमकी दी थी। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। 


पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। 


इस धमकी ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर चिंता बढ़ा दी है, और प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS