0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

इब्राहिमपुर महादलित टोला में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन, जदयू नेताओं ने साझा की उपस्थिति

"अरवल जिले के कुर्था प्रखंड स्थित इब्राहिमपुर महादलित टोला में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।"

इब्राहिमपुर महादलित टोला में  गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन, जदयू नेताओं ने साझा की उपस्थिति

अरवल जिले के कुर्था प्रखंड स्थित इब्राहिमपुर महादलित टोला में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सह उपाध्यक्ष (20 सूत्री) मिथलेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में जदयू के जिला प्रवक्ता चांदमलिक, यूवा जिलाध्यक्ष चंदन चन्द्रवंशी, छात्र जिलाध्यक्ष सुजीत मौर्य, उपाध्यक्ष विजय सिंह, जदयू नेता सुनील सिंह, अनसारूल हक, और दिलिप गुप्ता समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।


झंडोत्तोलन के बाद सभी नेताओं ने महादलित टोला के लोगों को गणतंत्र दिवस के इतिहास और समाज में समानता की दिशा में किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक समरसता और देश की एकता की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।


कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीत और राष्ट्रध्वज के सम्मान के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने मिलकर जोश के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

License Key
Search
Menu
Templates
Theme
Share
Additional JS