0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

Arwal News: बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने पांच सूत्री मांग को लेकर प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया।

"अरवल: बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने पांच सूत्री मांग को लेकर प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया।"

Arwal News: बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने पांच सूत्री मांग को लेकर प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया।

अरवल: बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने पांच सूत्री मांग को लेकर प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया। समिति के वरिष्ठ नेता डॉ. ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित के नेतृत्व में कुम्हार समाज के लोगों ने विभिन्न मुद्दों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया और इसके बाद प्रखंड प्रांगण से समाहरणालय तक विरोध मार्च निकाला। धरना स्थल पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती भी मनाई गई, साथ ही स्वतंत्रता सेनानी पद्म श्री डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की तेल चित्र पर माल्यार्पण कर धरने का शुभारंभ किया गया।


सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ. ज्योति प्रसाद ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के पटना स्थित प्रधान कार्यालय के निर्देश पर आयोजित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य कुम्हार समाज की लंबित मांगों को सरकार से समय पर पूरा करवाना है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते इन मांगों को पूरा नहीं किया, तो कुम्हार समाज के लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।


इस दौरान कुम्हार समाज के लोगों ने प्रखंड कार्यालय से समाहरणालय तक मार्च निकाला और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। धरने में शामिल नेताओं ने पांच सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को सौंपा। इस पत्र में कुम्हार प्रजापति जाति को अनुसूचित जाति/जनजाति सूची में शामिल करने, बिहार माटी कला बोर्ड की स्थापना, कुम्हार समाज के बच्चों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था, कुम्हारी उद्योग संस्थान की स्थापना, और डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की आदमकद प्रतिमा एवं संग्रहालय पटना में स्थापित करने की मांग की गई है।


Arwal News: बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने पांच सूत्री मांग को लेकर प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया।


पत्र में यह भी बताया गया कि राज्य में कुम्हार प्रजापति जाति के लोग मिट्टी के बर्तन बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं, लेकिन आजकल मिट्टी के बर्तनों की महत्ता कम हो गई है। जबकि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ये बर्तन अधिक लाभकारी माने जाते हैं।


धरने में जिला अध्यक्ष बैजनाथ पंडित, डॉ. सत्येंद्र पंडित, सुरेंद्र पंडित, विजय पंडित, विनय पंडित समेत सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित थे।

License Key
Search
Menu
Templates
Theme
Share
Additional JS