मुख्यपृष्ठ बिहार समाचार अरवल जिले में जनता दरबार का आयोजन, 15 परिवादियों के समस्याओं का समाधान किया गया अरवल जिले में जनता दरबार का आयोजन, 15 परिवादियों के समस्याओं का समाधान किया गया personSatveer Singh जनवरी 24, 2025 0 share अरवल जिले में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें 15 परिवादियों की समस्याओं को सुना गया। फरियादियों ने भूमि विवाद, अतिक्रमण, नल जल योजना, शिक्षा ऋण, आवास योजना और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई।जनता दरबार में एक प्रमुख शिकायत कुर्था प्रखण्ड के ग्राम बारा निवासी मंजु देवी ने की, जिन्होंने बताया कि उन्हें आवास योजना के तहत घर नहीं मिल रहा है, जबकि कई बार आवेदन किया गया था। इस पर जिला पदाधिकारी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त, रामपुर चौरम थाना के ग्राम राणापुर निवासी रविन्द्र प्रसाद ने पैतृक भूमि का बंटवारा किया था, लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा दाखिल-खारिज नहीं किया जा रहा था। जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी करपी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।कलेर प्रखण्ड के ग्राम कलेर निवासी राम प्रसाद राम ने भी अपनी समस्या उठाई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी भूमि पर लखन यादव और अन्य लोगों द्वारा मारपीट की जा रही है। इस पर जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी और भूमि सुधार उप समाहर्ता को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।जनता दरबार में सभी मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए। Tags अरवलबिहार समाचार Facebook Twitter Whatsapp और नया पुराने