Arwal News: 10वीं सब-जूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन
"अरवल: पंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी, करपी गांधी मैदान में 10वीं सब-जूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 23 जनवरी तक किया जा रहा है।"
अरवल: पंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी, करपी गांधी मैदान में 10वीं सब-जूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 23 जनवरी तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राज्यभर से आई 19 टीमों ने अपने रग्बी कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे खेल का माहौल जीवंत हो उठा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रग्बी खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और नई प्रतिभाओं को पहचानना है। चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज कपूर सिन्हा सर (पूर्व मुखिया जम्हारू इमामगंज पंचायत और वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि) ने शिरकत की। समारोह में पवन कुमार, निशांत अहमद, पार्तिक कुशवाहा, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सतनारायण सिंह, मिथलेश कुमार, अक्षय सर, महेश्वर राष्ट्र, संत एंटोनीस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक और प्राचार्य मिनी जॉन, गुरुकुल के मार्गदर्शक रंजीत कुमार, प्रिंसिपल प्रशांत कौंडिल्य सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन अरवल के सचिव कृष्णा कुमार, सह सचिव डब्लू उर्फ पिंटू, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुरली मोहन, कोच गौतम कुमार, सुमंत कुमार और वरीय खिलाड़ी मुरली मोहन एवं अकाश कुमार भी आयोजन में उपस्थित रहे।