0
Translate
Home  ›  अररिया  ›  बिहार समाचार

अररिया: 10वीं की छात्रा को शिक्षक ने भेजा अश्लील मैसेज, शिक्षक सस्पेंड

"अररिया, नरपतगंज प्रखंड: एक हाई स्कूल के BPSC शिक्षक विमल कुमार मांझी पर 10वीं की एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है।"

अररिया: 10वीं की छात्रा को शिक्षक ने भेजा अश्लील मैसेज, शिक्षक सस्पेंड

अररिया, नरपतगंज प्रखंड: एक हाई स्कूल के BPSC शिक्षक विमल कुमार मांझी पर 10वीं की एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है। घटना के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।


सूत्रों के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब छात्रा ने अपने परिजनों को इस अश्लील मैसेज के बारे में बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तुरंत जांच शुरू की और शिक्षक को निलंबित कर दिया। 


विमल कुमार मांझी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि यह मैसेज उन्होंने गलती से भेजा था। हालांकि, इस घटना ने छात्रा और उसके परिवार में चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है।


शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

License Key
Search
Menu
Templates
Theme
Share
Additional JS