0
Translate
Home  ›  अरवल  ›  बिहार समाचार

पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई - सत्येन्द्र रंजन।

"अरवल: महान स्वतंत्रता सेनानी, कुशल राजनीतिज्ञ और समाजिक न्याय के पुरोधा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर"

पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई  - सत्येन्द्र रंजन।

अरवल: महान स्वतंत्रता सेनानी, कुशल राजनीतिज्ञ और समाजिक न्याय के पुरोधा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती आज उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया । जयंती समारोह जिला मुख्यालय के एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित की गई । 


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर की ईमानदारी और सादगी को बेमिसाल बताते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने बिहार के विकास के लिए अपने कार्यकाल में हमेशा ईमानदारी और सादगी को प्राथमिकता दी। उन्होंने कभी भी मुख्यमंत्री के रूप में अपने को विशेष नहीं दिखाया, बल्कि वह हमेशा सामान्य नागरिकों की तरह उनके बीच रहते थे।


जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने आगे कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन एक प्रेरणा है, जिन्होंने राजनीति में दशकों तक अपना योगदान दिया, लेकिन जब वे मरे, तो उनके पास एक मकान या एक इंच भी जमीन नहीं थी। उनका चिर परिचित नारा "अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग-पग पर अड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो" आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है।


इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, जिला मुख्य प्रवक्ता बिरेन्द्र पटेल, जिला महासचिव राजेन्द्र तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष इमरान अहमद, जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार, जिला महासचिव रामानंद भगत, जिला सचिव अमित कुमार और अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Loading comments...
License Key
Search
Menu
Templates
Theme
Share
Additional JS