Arwal News: नेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

Satveer Singh

Arwal News: नेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

अरवल: नेहरू युवा केंद्र अरवल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, और माय भारत अरवल के संयुक्त तत्वाधान में गांधी मैदान, अरवल में 29 और 30 जनवरी 2025 को आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। द्वितीय दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ सागर माहेश्वरी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र अरवल ने फुटबॉल को किक मारकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुनैना कुमारी, जिला संस्कृति पदाधिकारी अरवल, श्री साबिर अली, थाना अध्यक्ष अरवल, सेराज आलम, धर्मेंद्र तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष जिला 20 सूत्री अरवल, श्री संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अरवल, और श्री संजय शर्मा, पूर्व प्रमुख कलेर उपस्थित रहे।


जिला युवा अधिकारी ने अपने स्वागत भाषण में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन पूरे भारत में फिट इंडिया फिटनेस क्लब के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।


इस कार्यक्रम में बैडमिंटन, रिले रेस, कबड्डी और फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। फुटबॉल प्रतियोगिता में आजाद युवा क्लब वासिलपुर ने शहीद भगत सिंह युवा क्लब मुबारकपुर कुरथा को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल जीत लिया। वहीं, मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बीघा ने शहीद भगत सिंह युवा क्लब मुबारकपुर कुरथा को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।


फाइनल मुकाबले में आजाद युवा क्लब वासिलपुर ने मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बीघा को 2-0 से हराकर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। विजेता टीम को कप और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।


इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजेश कुमार सिन्हा, एपीए अरवल, निशांत कुमार, सहायक कौशल किशोर कुमार, विकास कुमार, अमर कीर्ति कुमार, और सूरज कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!