भाकपा माले अरवल, गांधी पुस्तकालय, अरवल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि
"अरवल स्थित गांधी पुस्तकालय में 30 जनवरी 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की"
अरवल स्थित गांधी पुस्तकालय में 30 जनवरी 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कॉम. शोएब आलम ने की। इस अवसर पर भाकपा माले नगर सचिव कॉम. नंदकिशोर कुमार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कॉम. रमाकांत कुमार, सीपीआई के नेता कॉम. दीनानाथ बाबू, जिला कार्यालय सचिव कॉम. बादशाह प्रसाद, और भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉम. रविन्द्र यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी नेताओं ने महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को याद करते हुए उनके योगदान पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में जितेंद्र यादव ने कहा, "महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर भारत को आजादी दिलाई थी। उनका आदर्श आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, लेकिन वर्तमान में सत्ता में बैठे लोग उनके विचारों पर हमला कर रहे हैं। उनके लोकप्रिय गीत 'रघुपति राघव राजा राम' और देश की गंगा-जमुनी तहजीब पर आज भाजपा और आरएसएस की ओर से हमले किए जा रहे हैं।"
कॉम. बादशाह प्रसाद ने इस अवसर पर कहा, "महात्मा गांधी, सरदार पटेल और बाबा साहब अंबेडकर ने भारत को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का रूप दिया था, लेकिन आज भाजपा और आरएसएस इस धर्मनिरपेक्षता को नष्ट करने में लगे हुए हैं। देश में नफरत और उन्माद फैलाकर सत्ता का संचालन किया जा रहा है।"
कार्यक्रम के अंत में सभी नेताओं ने महात्मा गांधी के आदर्शों और उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की एकता, भाईचारे और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बनाए रखने का संकल्प लिया।