0
Translate
Home  ›  भारत

भारत की पहली फ्लाइट टैक्सी 'शून्य' का अनावरण, 2028 तक बेंगलुरू से होगी शुरुआत

"दिल्ली में चल रहे मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में आज एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने अपनी पहली फ्लाइंग टैक्सी 'शून्य' का प्रोटोटाइप रिवील किया।"

भारत की पहली फ्लाइट टैक्सी 'शून्य' का अनावरण, 2028 तक बेंगलुरू से होगी शुरुआत

दिल्ली में चल रहे मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में आज एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने अपनी पहली फ्लाइंग टैक्सी 'शून्य' का प्रोटोटाइप रिवील किया। इस फ्लाइंग टैक्सी को 250 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ने के लिए डिजाइन किया गया है और इसे 20-30 किमी की छोटी दूरी के सफर के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। 'शून्य' में कुल 7 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और यह बिना किसी धुएं या शोर के उड़ेगी।


कंपनी ने बताया कि फ्लाइंग टैक्सी की शुरुआत 2028 तक बेंगलुरू से की जाएगी, जिससे शहरी मोबिलिटी के क्षेत्र में एक नई क्रांति देखने को मिल सकती है।

License Key
Search
Menu
Templates
Theme
Share
Additional JS