अरवल। जिला मुख्यालय के पायस मिशन स्कूल के समीप नव-निर्मित ब्लू स्टार रेस्टोरेंट का उद्घाटन समारोह गुरुवार को भव्य एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। रेस्टोरेंट का विधिवत उद्घाटन माननीय विधायक पप्पू वर्मा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
इस मौके पर विधायक पप्पू वर्मा ने कहा कि ब्लू स्टार रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं जिले में बेहतर खानपान और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने रेस्टोरेंट प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां लोगों को उचित दाम में गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा।
रेस्टोरेंट के संचालकों सोनू और मोनू ने बताया कि ब्लू स्टार में शुद्धता और स्वाद का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां चाइनीज सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं, ताकि हर वर्ग के लोग कम खर्च में बेहतर भोजन का आनंद ले सकें।
उद्घाटन समारोह में अमर कृति, दुकानदार संघ अध्यक्ष अमितेश कुमार, गुड्डू पटेल, माले नेता सुरेंद्र आलम, सांसद प्रतिनिधि राजू रंजन, अरविंद कुमार, भाजपा नेता शशि भूषण सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान रेस्टोरेंट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। उद्घाटन के बाद ब्लू स्टार रेस्टोरेंट को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
