जहानाबाद, कड़ोना थाना क्षेत्र — सोशल मीडिया पर एक स्टंट वीडियो वायरल होने के बाद कड़ोना थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन को जब्त कर लिया है।
थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक काले रंग की जीप पर सवार कुछ युवक पटना-गया बाईपास रोड स्थित डीभाईदर के पास खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे थे। यह कृत्य न सिर्फ असुरक्षित है बल्कि कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को काले रंग की जीप (रजिस्ट्रेशन नंबर: BR 25 7411) को विस्तौल सिकरिया क्षेत्र से जब्त कर लिया गया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल वाहन मालिक और स्टंट करने वाले युवकों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें और कानून का पालन करें।
यह कार्रवाई एक संदेश है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह सोशल मीडिया पर हो या सड़क पर।