Type Here to Get Search Results !

अरवल: गांधी पुस्तकालय में बिहार पेंशनर समाज की बैठक, प्रतिनिधि का चयन व दिवंगत सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि

अरवल स्थित गांधी पुस्तकालय में आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को बिहार पेंशनर समाज, जिला शाखा अरवल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री जयप्रकाश नारायण सिंह ने की।

बैठक के दौरान राजपति प्रतिनिधि के चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में श्री बैजनाथ शर्मा उपस्थित रहे। प्रस्तावक श्री मंसूर मियां एवं समर्थक श्री भगवती सिंह के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से रामराज बाबू को राजपति प्रतिनिधि चुना गया।

बैठक में एक शोक प्रस्ताव भी रखा गया। पेंशनर समाज के लिए अत्यंत दुखद समाचार यह रहा कि रामस्वरूप बाबू सेवा, सेवानिवृत्त शिक्षक, पाठक बीघा फखरपुर (अरवल), उम्र 105 वर्ष, तथा सकलदेव सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक, उम्र 77 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। इसे पेंशनर समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उपस्थित सदस्यों ने दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा के उपरांत बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
बैठक में पेंशनर समाज के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे और संगठनात्मक एकता बनाए रखने पर जोर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

#codes

Hollywood Movies