दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ NH-110 को किया जाम

Satveer Singh
0
दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ NH-110 को किया जाम

अरवल। जिले के फखरपुर गांव में एक दलित युवक की मामूली विवाद के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अजय पासवान के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब गांव की एक पान दुकान पर सिगरेट और माचिस को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर गांव के पूर्व मुखिया के परिवार के कुछ सदस्यों और अमन कुमार के बीच मारपीट हुई, जिसमें अमन गंभीर रूप से घायल हो गया।

गंभीर हालत में अमन कुमार को अरवल सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अमन कुमार की मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव फैल गया।
दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ NH-110 को किया जाम

शव को पोस्टमार्टम के लिए जब अरवल लाया जा रहा था, तभी आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जिला अधिकारी आवास के पास NH-110 को जाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया जाएगा।
दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ NH-110 को किया जाम

करीब दो घंटे तक चला सड़क जाम, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम संजीव कुमार, डीएसपी कृति कमल, एससी/एसटी थाना अध्यक्ष जुली कुमारी और अन्य अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ NH-110 को किया जाम

एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर गांव के पूर्व मुखिया समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अरवल से सतवीर सिंह की रिपोर्ट



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top