अरवल में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 34 पेटी विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

Satveer Singh
0

अरवल: जिला पदाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। कलेर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर एक मिनी ट्रक से 34 पेटी (कुल 306 लीटर) अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।

जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम जांच के क्रम में जब एक मिनी ट्रक की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब पाई गई। मौके पर मौजूद टीम ने ट्रक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार और सब-इंस्पेक्टर जया लक्ष्मी ने किया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!