अरवल। हिमालयन रेसिडेंशियल स्कूल, उमैराबाद में मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष विशेष उत्साह और परंपरागत माहौल में मनाया गया। 15 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया गया। पर्व के अवसर पर बच्चों को पारंपरिक रूप से दही-चूड़ा और तिलकुट परोसा गया, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्री रंजीत कुमार सिंह, प्राचार्य श्री अशोक कुमार मिश्रा, विद्यालय प्रभारी श्री आदित्य राज, उप-प्राचार्य श्री कुलदीप कुमार मेहता, स्टडी इंचार्ज श्री रंजीत कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही। सभी पदाधिकारियों ने स्वयं बच्चों को प्रेमपूर्वक पारंपरिक भोजन परोसा, जिससे छात्रों में आत्मीयता और अपनापन महसूस हुआ।
विद्यालय प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित रखना नहीं, बल्कि उन्हें भारतीय परंपरा, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों से जोड़ना भी है। मकर संक्रांति जैसे पर्व बच्चों में आपसी भाईचारे, समानता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया। बच्चों ने पारंपरिक भोजन का आनंद लिया और एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय परिसर में अनुशासन, स्वच्छता और आयोजन की व्यवस्था भी सराहनीय रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफल रहा।
अंत में विद्यालय के निदेशक श्री रंजीत कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक और पारंपरिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करता रहेगा, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें।
