अरवल। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा-2026 को लेकर अरवल जिला प्रशासन और जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आई। परीक्षा के मद्देनज़र रविवार, 18 जनवरी 2026 को जिले के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण जिलाधिकारी अरवल श्रीमती अमृषा बैंस एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती नवजोत सिमी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था तथा परीक्षा संचालन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों एवं दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। परीक्षार्थियों की सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती अमृषा बैंस ने कहा कि परीक्षा का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण आयोजन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि सभी अभ्यर्थियों को सुरक्षित और अनुकूल माहौल मिल सके। वहीं पुलिस अधीक्षक श्रीमती नवजोत सिमी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद किया गया है और किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा व्यवधान उत्पन्न न किया जा सके, इसके लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।
गौरतलब है कि पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा-2026 का आयोजन 18 जनवरी (रविवार) एवं 21 जनवरी (बुधवार) को दो-दो पालियों में किया जा रहा है। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 18 जनवरी 2026 को अरवल जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के अंतर्गत नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है।
जिले के कुल पाँच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। 18 जनवरी को आयोजित प्रथम पाली (सुबह 10:00 से 12:00 बजे) एवं द्वितीय पाली (दोपहर 02:30 से 04:30 बजे) की परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रशासन को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई।
प्रशासन के अनुसार, दोनों पालियों में न तो कोई परीक्षार्थी निष्कासित किया गया और न ही किसी फर्जी परीक्षार्थी का मामला सामने आया। जिला प्रशासन, अरवल ने परीक्षा के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की हैं।
