अरवल। पायस मिशन स्कूल परिसर में शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्या की देवी माता सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा द्वारा माता सरस्वती की पूजा से हुई। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने भावपूर्ण वंदना एवं आरती प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूजा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और माता से विद्या एवं सद्बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजा उपरांत बच्चों ने आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए एक-दूसरे को अबीर लगाया तथा पारंपरिक होली गीतों का गायन किया। विद्यालय के शिक्षकों ने भी माता सरस्वती की पूजा कर आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए मंगलकामनाएं कीं और एक-दूसरे को अबीर लगाकर पर्व की खुशियां साझा कीं।
विद्यालय के सह-निदेशक अशोक कुमार ने बसंत पंचमी के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं तथा आने वाले नए सत्र के लिए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के सह-निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, समन्वयक प्रेम राजवंश, नीरज कुमार, श्याम सुन्दर शर्मा, कविता शर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
