अरवल/करपी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रामपुर चाय शाखा के शाखा सचिव कामरेड वाल्मीकि दास की पत्नी कामरेड चिंतामणि देवी का निधन उनके पैतृक गांव धराना में हो गया । वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी और पटना के आईजीएमएस से इलाज चल रहा था इस इलाज के कर्म में कॉमेडी चिंतामणि का निधन हो गया। कामरेड के निधन पर की के जिला सचिव कामरेड अरुण कुमार, कार्यकारिणी सदस्य कामरेड धीरेंद्र कुमार करपी अंचल के सचिव कामरेड गोपाल मिश्रा, कामरेड शिवदत्त सिंह,कामरेड पुण्यदेव सिंह, कॉमरेड सतीश कुमार आजाद, शहर तेलपा शाखा के शाखा सचिव कॉमरेड मुन्ना,आदि पार्टी कार्यकर्ता उनके पैतृक गांव धराना जाकर पार्टी का झंडा देकर अंतिम विदाई देते हुए । कांग्रेस चिंतामणि को लालसलाम, कामरेड चिंतामणि अमर रहे आदि नारों से पूरा गांव गूंज उठा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव के पत्नी का निधन
Tags