मो बरकतुल्लाह राही
अरवल | 15 जनवरी 2026
बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन पर प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक के विरोध में गुरुवार को अरवल प्रखंड परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।
धरना स्थल पर मौजूद नेताओं ने कहा कि प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन पूरी तरह शांतिपूर्ण, संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित किया जाना था। इसके लिए सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं समय रहते पूरी कर ली गई थीं, इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अनुमति रद्द किया जाना गंभीर चिंता का विषय है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि यह निर्णय राजनीतिक दबाव में लिया गया, जो नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(a), 19(1)(b), 19(1)(c) और अनुच्छेद 14 का उल्लेख करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण सभा, संगठन बनाने और समानता का अधिकार हर नागरिक को प्राप्त है। ऐसे में किसी सामाजिक और वैचारिक संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन पर रोक लगाना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।
धरने में यह भी कहा गया कि यह अधिवेशन ओबीसी, एससी, एसटी एवं मूलनिवासी समाज से जुड़े संवैधानिक अधिकारों और सामाजिक न्याय के अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित किया जा रहा था। विशेष रूप से ओबीसी की जाति आधारित जनगणना जैसे मुद्दों को दबाने की कोशिशें लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत हैं। वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथन का हवाला देते हुए कहा कि मौलिक अधिकार तभी सार्थक हैं, जब उनके संरक्षण की व्यवस्था हो।
भारत मुक्ति मोर्चा ने प्रशासन और सरकार के समक्ष पांच प्रमुख मांगें रखीं। इनमें राष्ट्रीय अधिवेशन की अनुमति तत्काल बहाल करने, कार्यकर्ताओं को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने, भविष्य में संवैधानिक कार्यक्रमों को राजनीतिक दबाव में न रोकने, जाति आधारित जनगणना से जुड़े मामलों की निष्पक्ष जांच तथा संविधान की रक्षा के लिए राष्ट्रपति से आवश्यक हस्तक्षेप की मांग शामिल है।
नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो भारत मुक्ति मोर्चा, बामसेफ और सहयोगी संगठन देशव्यापी, शांतिपूर्ण और चरणबद्ध आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी एक संगठन की नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और बहुजन समाज के अधिकारों की रक्षा की है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित बिहार प्रदेश वार्ड पंच सदस्या संघ जिला अध्यक्ष असलम मंसूरी , उपेंद्र कुमार,राहुल कुमार,अखिलेश कुमार,दीपक कुमार,मोहन दास,रमन दास इत्यादि शामिल हुए।