अरवल। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जनवरी माह के तहत परिवहन विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिलेभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय, अरवल द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती अमृषा बैंस ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों और मानकों की विस्तृत जानकारी दी तथा सभी से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।
शपथ के दौरान लोगों ने संकल्प लिया कि वे बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाएंगे, बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन नहीं चलाएंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे तथा अपने परिवार, समाज और संपर्क में आने वाले लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर सड़क संकेतों (साइनेज) का पालन करने, गति सीमा का ध्यान रखने और सुरक्षित यातायात के प्रति सजग रहने की अपील की गई। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो 7 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जिले की सभी पंचायतों एवं टोलों में भ्रमण कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 3 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में 6 जनवरी को बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर यात्रियों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों के पालन को लेकर रोक-टोक अभियान भी चलाया गया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता श्री रवि प्रसाद चौहान, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अमनप्रीत सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
