0
Translate
Home  ›  Big News

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कानूनी परेशानियाँ बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करते हुए ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर की है।

ईडी की यह अपील उस आदेश के विरुद्ध है, जिसमें ट्रायल कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था। जांच एजेंसी का कहना है कि निचली अदालत का यह फैसला तथ्यों और कानून की सही व्याख्या के अनुरूप नहीं है।

ईडी ने हाईकोर्ट में दलील दी है कि ट्रायल कोर्ट ने उपलब्ध सबूतों और जांच के निष्कर्षों को नजरअंदाज किया है। एजेंसी के अनुसार, मामले में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्तियों के कथित दुरुपयोग और वित्तीय लेन-देन में गंभीर अनियमितताओं के स्पष्ट संकेत हैं।

सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय इस केस में नई चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में भी है। यदि हाईकोर्ट ईडी की अपील स्वीकार करता है, तो मामले में फिर से कानूनी कार्यवाही तेज हो सकती है और आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस देश की राजनीति में लंबे समय से चर्चा का विषय रहा है। इस पर कांग्रेस पार्टी लगातार इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताती रही है, जबकि ईडी का दावा है कि जांच पूरी तरह कानून के दायरे में की जा रही है।

अब सबकी निगाहें दिल्ली हाईकोर्ट के अगले फैसले पर टिकी हैं, जो इस बहुचर्चित मामले की दिशा तय कर सकता है।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS