0
Translate
Home  ›  National

चेन्नई में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का 14वां राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न, अरवल के शिक्षाविद सम्मानित

चेन्नई। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का 14वां राष्ट्रीय अधिवेशन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित होटल हॉलिडे इन में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से शिक्षा जगत से जुड़े प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और स्कूल संचालकों ने भाग लिया।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राहुल रॉय रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमाइल अहमद ने की। मंच से शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की भूमिका, बच्चों के सर्वांगीण विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और भविष्य की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार के अरवल जिले से जुड़े कई शिक्षाविदों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के संरक्षक एवं डीपीएस स्कूल के निर्देशक धर्मेंद्र कुमार, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशवाहा चंदन, तथा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं आरडीएस स्कूल मानिकपुर के निर्देशक अमरेश कश्यप को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि राहुल रॉय ने अपने संबोधन में कहा कि निजी स्कूल आज शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ बन चुके हैं और बच्चों के भविष्य को संवारने में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमाइल अहमद ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार करना और बच्चों के अधिकारों व कल्याण के लिए काम करना है।

सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षाविदों ने इस उपलब्धि को अरवल जिले के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा। अधिवेशन का समापन राष्ट्रव्यापी सहयोग और शिक्षा सुधार के संकल्प के साथ किया गया।

Search
Menu
Theme
Share
Additional JS