अरवल: जिला प्रशासन में आज उत्साह कुछ घना-सा था। जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जहाँ जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी और संबंधित नोडल अधिकारी शामिल हुए। बैठक का केंद्र बिंदु था—राज्य सरकार के निर्देशानुसार युवा प्रतिभाओं को मंच देना और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जिले की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करना।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष युवा उत्सव 5, 6 और 8 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इन तिथियों पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ अलग-अलग स्थलों पर होंगी।
5 दिसंबर को समूह लोकनृत्य एवं समूह गायन इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
6 दिसंबर को कहानी लेखन, कवितालेखन, चित्रकला/पेंटिंग तथा अन्य सृजनात्मक प्रतियोगिताएँ (हिन्दी/अंग्रेजी) भी इंडोर स्टेडियम में होंगी।
8 दिसंबर को Exhibition of Science Mela & Innovation राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, अरवल में लगेगा।
युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियाँ भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों की सूची कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार तय की जाएगी। चयनित प्रतियोगियों को आगे राज्य स्तरीय मंच तक पहुँचने का अवसर मिलेगा।
डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि यह उत्सव जिले की प्रतिभा को पहचान देने का सुनहरा मौका है। विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक युवा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी से कार्यक्रम का विस्तृत प्रचार विभिन्न माध्यमों—होर्डिंग, बैनर, सोशल मीडिया आदि के जरिए करने को कहा गया।
डीएम ने सभी विभागों को समन्वय कर कार्यक्रम संचालन, सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया कवरेज और परिणामों के त्वरित संकलन की समुचित तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अरवल के युवा हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं और यह उत्सव उन्हें और आगे बढ़ने का अवसर देगा।
