एलन मस्क ने कहा—20 साल में “काम करना” हो सकता है ऑप्शनल, भारत में भी बदल सकता है रोजगार का भविष्य

Satveer Singh
0

जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट People by WTF में दुनिया के सबसे चर्चित टेक उद्यमी और SpaceX के फाउंडर एलन मस्क ने भविष्य की एक ऐसी तस्वीर खींची, जिसने दुनिया भर में नई बहस छेड़ दी है। मस्क ने खुलकर कहा—“अगर तकनीक तेज़ी से बढ़ी, तो अगले 20 साल में काम करना शायद ऑप्शनल हो जाए।”

मस्क के अनुसार एआई और रोबोटिक्स की प्रगति उत्पादन को इतना विशाल और सस्ता बना देगी कि जीवन की बुनियादी जरूरतें बेहद आसानी से उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह भविष्य तभी संभव है जब सरकारें सही नीतियां बनाएं, समाज इस बदलाव को स्वीकार करे और ऊर्जा व संसाधनों की कमी न हो।

UBI नहीं, UHI पसंद

पॉडकास्ट में मस्क ने यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) की तुलना में यूनिवर्सल हाई इनकम (UHI) को ज्यादा बेहतर बताया। उनके अनुसार भविष्य में प्रोडक्शन इतना बढ़ सकता है कि हर व्यक्ति अमीर जैसा जीवन जी सके—खाना, कपड़ा, मकान, यात्रा जैसी चीजें बेहद सस्ती हो जाएँगी। नौकरी करना तब शौक होगा, जरूरत नहीं।

समाज और अर्थव्यवस्था पर गहरा असर

मस्क ने कहा कि यदि काम सच में ऑप्शनल हुआ तो समाज में पहचान नौकरी से नहीं, बल्कि कला, शोध, इनोवेशन और समाज सेवा से जुड़ने लगेगी। हालांकि उन्होंने चेतावनी भी दी कि यह बदलाव आसान नहीं होगा—नई स्किल्स, मानसिक संतुलन, और असमानता को रोकने के लिए मजबूत नीतियां बेहद जरूरी होंगी।

भविष्य की दौड़ बदलेगी

कामत के सवाल पर कि लोग किस चीज़ में मुकाबला करेंगे, मस्क ने कहा कि जब बुनियादी जरूरतें सहज होंगी, तब लोग स्टेटस, पहचान, अनोखे अनुभव, कला और प्रभाव जैसी दुर्लभ चीज़ों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
भविष्य के सफल बिजनेस वही होंगे जो लोगों को अलग पहचान, अनोखा अनुभव और क्रिएटिविटी की उड़ान देंगे।

एलन मस्क के ये विचार बताते हैं कि दुनिया एक बड़े तकनीकी मोड़ पर खड़ी है—जहाँ मशीनें काम करेंगी और इंसान मायने तलाशेंगे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!