Type Here to Get Search Results !

सहारनपुर में भयावह सड़क हादसा: एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, ओवरलोड डंपर पर जांच तेज


सहारनपुर। शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक से भर दिया। सैयद माजरा गांव से अंतिम संस्कार में शामिल होने निकला एक परिवार मौत से केवल एक किलोमीटर दूर था, जब बजरी से भरा तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर उनकी कार पर पलट गया। इस भयावह दुर्घटना में एक ही परिवार के सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चालक ने ब्रेक लगाकर भी वाहन पर नियंत्रण खो दिया। भारी बजरी से लदे डंपर के नीचे दबने से पांच फीट लंबी कार महज दो फीट के ढांचे में बदल गई। सड़क पर मौजूद लोग किसी अजनबी चीख की तरह फैले इस हादसे को देखते रह गए। तीन क्रेन लगाकर डंपर को हटाया गया और कार की छत काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

दुर्घटना में एक चार वर्षीय बच्चे की मौत ने पूरे क्षेत्र को और अधिक स्तब्ध कर दिया। परिवार के लोग गंगोह में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनके जीवन की लौ बुझ गई। ग्राम प्रधान सोना माजरा ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार डंपर ओवरलोड था और चालक ने शराब भी पी रखी थी। यह संदेह हादसे को सिर्फ एक दुर्घटना से आगे बढ़ाकर गंभीर अपराध की ओर इंगित करता है।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कहा कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और यह जांच की जा रही है कि हादसा महज लापरवाही से हुआ या ओवरलोडिंग और नशे की वजह से।

सहारनपुर में सड़क सुरक्षा पर पहले से उठ रहे सवाल इस हादसे के बाद और गहरे हो गए हैं। इलाके का माहौल शोक और आक्रोश से भरा है—और परिवार की इस दर्दनाक विदाई ने सबको हिला दिया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

#codes

Hollywood Movies