अरवल पुलिस को बड़ी सफलता, 75 हजार की ठगी मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Satveer Singh
0

अरवल। जिले में ठगी के एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए अरवल पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घटना 9 जून 2025 की है, जब करपी थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी रवि कुमार रंजन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, अरवल से ₹75,000 की निकासी के बाद बाहर निकले ही थे कि दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें अपनी बातों में उलझाकर उक्त राशि की ठगी कर ली। इस संबंध में अरवल थाना कांड संख्या 216/2025, धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर 11 जुलाई 2025 को बैदराबाद टीओपी के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण:

1. प्रवीण कुमार यादव, पिता - सुरेश यादव, ग्राम - पिपरा, थाना - रामकृष्ण नगर, जिला - पटना।
बरामद सामान: होंडा कार (PB40A5794), एमआई मोबाइल फोन, ₹19,000 नकद।

2. अजित कुमार, पिता - हरदेव सिंह, ग्राम - पिपरा, थाना - रामकृष्ण नगर, जिला - पटना।
बरामद सामान: की-पैड मोबाइल फोन, ₹4,000 नकद।

3. रोहित कुमार, पिता - उपेंद्र राम, ग्राम - पिपरा, थाना - रामकृष्ण नगर, जिला - पटना।
बरामद सामान: ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन।

पुलिस के अनुसार, गिरोह पहले से ही कई ठगी की घटनाओं में संलिप्त रहा है और इनके खिलाफ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से जिले में बढ़ते ठगी मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने की उम्मीद की जा रही है।

— रिपोर्ट: सतवीर सिंह , अरवल


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top