अरवल। आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव-2025 को देखते हुए मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज अरवल जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने EVM डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह सेंटर चुनाव की घोषणा तक लगातार चालू रहेगा।
इस सेंटर की खास बात यह है कि कोई भी आम नागरिक यहां आकर EVM के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को समझ सकता है। सेंटर में दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो आने वाले लोगों को मतदान की पूरी जानकारी देंगे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि “लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है, और तकनीकी प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह की शंका दूर करने के लिए यह पहल की गई है।”
उद्घाटन कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह