अरवल। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी के आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज अरवल जिले के एक निजी होटल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक का संचालन कार्यक्रम के संयोजक मंटू बाबा उर्फ दिनेश द्विवेदी और निरंजन शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
बैठक में भाजपा कोशी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, भाजपा जिला महामंत्री जितेश कुमार सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता दीपक शर्मा, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा तथा वरिष्ठ समाजसेवी गुड्डू सिंह उपस्थित रहे।
सभी नेताओं ने आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी और समन्वय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह