अरवल। जिले में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती (सिपाही भर्ती) परीक्षा 2025 का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। परीक्षा पूरी तरह से स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार-मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। जिले में कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा का समय दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक निर्धारित था।
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 3400 अभ्यर्थियों में से 2644 उपस्थित रहे, जबकि 756 अनुपस्थित रहे और 01 अभ्यर्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया।
परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति का विवरण:
फ्रेंड्स संजा कॉलेज अरवल: 900 अभ्यर्थियों में से 700 उपस्थित, 200 अनुपस्थित।
उमेश्वर उच्च विद्यालय अरवल: 600 अभ्यर्थियों में से 461 उपस्थित, 139 अनुपस्थित।
एसएसएसपी इंटर कॉलेज: 800 में से 619 उपस्थित, 181 अनुपस्थित और 01 अभ्यर्थी को निष्कासित।
बालिका उच्च विद्यालय अरवल: 600 अभ्यर्थियों में से 483 उपस्थित, 117 अनुपस्थित।
जे.डी. उच्च विद्यालय अरवल: 500 अभ्यर्थियों में से 381 उपस्थित, 119 अनुपस्थित।
परीक्षा के दौरान डीएम अरवल कुमार गौरव ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा निष्पक्ष एवं कदाचार-मुक्त संपन्न हो। निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल तैनात रहे।
एक अभ्यर्थी गिरफ्तार:
परीक्षा के दौरान एसएसएसपी इंटर कॉलेज में एक अभ्यर्थी लक्ष्मीसराय निवासी कमल कुमार को गलत तरीके से परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
केंद्रीय चयन पर्षद ने पूरी परीक्षा प्रक्रिया को संतोषजनक और सफल बताया।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह