अरवल। भारी वर्षा और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सोन एवं पुनपुन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव ने आज सोन एवं पुनपुन नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अगले 3-4 दिन में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन से चार दिनों तक क्षेत्र में भारी वर्षा हो सकती है। ऐसी स्थिति में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है। जिला प्रशासन ने सभी अंचल अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देश
डीएम ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई की जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को आगाह करने के लिए मुनादी कराई जाए और सुरक्षित स्थानों पर राहत केंद्र संचालित करने की तैयारी पूरी की जाए।
फ्लड फाइटिंग टीम और एनडीआरएफ की तैनाती
आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले में सामुदायिक रसोई केंद्र तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है और किसी भी आपात स्थिति में लोगों से अपील की गई है कि वे तुरंत संपर्क करें।
आपातकालीन संपर्क नंबर
जिला नियंत्रण कक्ष – 06337-229494, मोबाइल – 8235230817।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह