अरवल: जिले के करपी प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, शिवनगर में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों की रैगिंग और पिटाई का मामला सामने आया है।
अरवल: जिले के करपी प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, शिवनगर में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों की रैगिंग और पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, आठवीं कक्षा के छात्रों ने आरोप लगाया है कि दसवीं और ग्यारहवीं के छात्र उन्हें बार-बार परेशान करते हैं और पानी लाने जैसी जबरदस्ती करते हैं। विरोध करने पर मारपीट की जाती है।
छात्रों का कहना है कि इस संबंध में कई बार प्राचार्य प्रीतम सिंह से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर रविवार की रात करीब नौ बजे 52 छात्रों का समूह पैदल ही 10 किलोमीटर चलकर अरवल समाहरणालय पहुंच गया और डीएम से मदद की गुहार लगाई। हालांकि, उस समय जिलाधिकारी कुमार गौरव आवास जा चुके थे।
डीएम के निर्देश पर सभी छात्रों को ऑटो से वापस स्कूल भेजा गया। वहीं, डीएसपी कृति कमल और अरवल थानाध्यक्ष अली साबरी पुलिस बल के साथ शिवनगर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्राचार्य से मुलाकात कर सख्त हिदायत दी। सीनियर छात्रों को भी बुलाकर कड़ी चेतावनी दी गई और सभी को मिलजुलकर रहने की नसीहत दी गई।
फिलहाल, जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। नवोदय विद्यालय में वर्तमान में लगभग 300 छात्र नामांकित हैं। छात्रों के साहसिक कदम और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई ने मामले को शांत किया, लेकिन इससे स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह