नीतीश सरकार के ऐतिहासिक फैसलों पर जदयू नेताओं ने जताया आभार, अरवल में प्रेस वार्ता आयोजित

Satveer Singh
0

अरवल। जदयू जिला कार्यालय, अरवल में आज जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं जिला प्रवक्ता चांद मलिक ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया जनकल्याणकारी फैसलों पर धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें ऐतिहासिक करार दिया।

125 यूनिट तक मुफ्त बिजली और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी
प्रेस वार्ता में जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने साबित कर दिया है कि जनकल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 125 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने का फैसला न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत देगा, बल्कि यह सामाजिक समानता और ऊर्जा की न्यायपूर्ण आपूर्ति की दिशा में बड़ा कदम है।”
उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करना वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, दिव्यांगों और असहायों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है।

एक करोड़ नौकरियां और युवाओं के लिए नया भरोसा
जदयू जिला प्रवक्ता चांद मलिक ने कहा, “अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरियां और रोजगार देने की मुख्यमंत्री की घोषणा यह दर्शाती है कि वह केवल वादे नहीं करते, बल्कि उसे हकीकत में बदलते हैं। यह बिहार के युवाओं के लिए नई ऊर्जा और अवसरों का द्वार खोलेगा।”

हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण
संयुक्त बयान में नेताओं ने कहा कि हर पंचायत में विवाह भवन बनाने का निर्णय गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सामूहिक आयोजनों में सहूलियत देगा। इससे सामाजिक समानता और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

नीशांत कुमार को जन्मदिन की बधाई
प्रेस वार्ता के अंत में जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री के सुपुत्र निशांत कुमार को उनके 44वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।

इस मौके पर जदयू जिला संगठन के कई पदाधिकारी, छात्र प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुजीत मौर्य सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में मीडिया बंधुओं का धन्यवाद करते हुए उनसे अपील की गई कि वे मुख्यमंत्री के इन ऐतिहासिक फैसलों को जनता तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top