0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण, लापरवाह बीएलओ से जवाब-तलब

"समस्तीपुर। कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों के तहत अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) दिलीप कुमार ने बुधवार को विभ"


समस्तीपुर। कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों के तहत अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) दिलीप कुमार ने बुधवार को विभिन्न कैंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) देवेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने बीएलओ समेत संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और समय पर निष्पादन को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मालीनगर मतदान केंद्र संख्या 159 की बीएलओ सिंकू कुमारी कार्य में लापरवाही बरत रही हैं। उदासीनता को गंभीरता से लेते हुए उनसे 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS