मधुबनी। शुक्रवार को झंझारपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली चौक के पास तेज रफ्तार टेंपो और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक को हल्की चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झंझारपुर राम चौक की ओर से आ रही बाइक पर सवार दो युवक कन्हौली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कन्हौली वार्ड एक की ओर से आ रहे एक टेंपो से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की गति अधिक होने के कारण हादसा बेहद भीषण था।
घायल हुए लोगों की पहचान
इस दुर्घटना में घायल बाइक सवारों में कन्हौली वार्ड संख्या-7 निवासी कामेश्वर लहरी का 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, उसके साथ सवार आयुष कुमार (17 वर्ष) और टेंपो चालक महानंद कुमार झा (लगभग 40 वर्ष) शामिल हैं।
तीनों को पहले स्थानीय अनुमंडल अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद राहुल कुमार को गंभीर स्थिति में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) और टेंपो चालक को मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, आयुष कुमार को हल्की चोटें आईं और इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही झंझारपुर थाना की डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं टेंपो को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।