सन्हौला मे मोटरसाइकिल चोरी कि घटना रुक नही रही है।शुक्रवार को भी सन्हौला हाट से एक किसान का वाईक चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरेया के नंदगोला गांव स्थित पिता भुवनेश्वर मंडल पुत्र बिंदेश्वरी मंडल का उम्र करीब 35 से 40 वर्ष है (किसान) अपने खेत का सब्जी बेचने मार्केट आया हुआ था, वहीं पास के मोटरसाइकिल स्टैंड में गाड़ी को लगा दिया, कुछ देर बाद ही गाड़ी गायब हो गई बिंदेश्वरी मंडल ने बताया गाड़ी झारखंड से खरीदा है जिसका गाड़ी नंबर संख्या 3502 है गाड़ी हीरो कंपनी का है स्प्लेंडर उन्होंने बताया कि मैं बहुत मेहनत से एक-एक रुपया जोड़ के मैंने अपना बाइक लोन पर खरीदा था वह भी बिजनेस करने के लिए आप मेरा बाइक चोरी हो गया अब मैं अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करूंगा यह घटना बाजार में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। पीड़ित ने बताया कि लोन पर गाड़ी खरीदकर सब्जी बेचते थे, अब गाड़ी चोरी हो गई। मेरे बच्चे भूखे रह जाएंगे, हालांकि सन्हौला मार्केट मे यह कोई नई घटना नहीं है। इस वर्ष सन्हौला में दर्जनौ से अधिक गाड़ी की चोरी हो चुकी है। प्रशासन सीसीटीवी खंगालकर चोर को पकड़ने में लगी हुई है सन्हौला में बाइक चोरी घटना ने आम जनता में डर का माहौल बना हुआ है अब देखना यह होगा कि बाइक चोर गिरोह को स्थानीय प्रशासन कब तक पकड़ पाते हैं या ऐसे ही चोरी होते रहेगा ।
सन्हौला मे लगातार बाइक चोरी घटना जारी पलक झपकते मोटरसाइकिल हुई चोरी आम पब्लिक में डर का माहौल
जुलाई 19, 2025
0
Tags