अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव ने शनिवार को सोन नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सहार पुल, जनकपुर धाम, अहियापुर घाट, दून छपरा घाट सहित कई संवेदनशील स्थलों का जायजा लिया।
डीएम ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी स्थिति में नदी में प्रवेश न करें। उन्होंने निर्देश दिया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार कर लोगों को सतर्क किया जाए।
डीएम ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि खतरनाक इलाकों में चेतावनी संकेत (साइन बोर्ड) लगाए जाएं और नावों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, बाढ़ निस्सरण खगौल के साथ समन्वय कर जलस्तर की सतत निगरानी करने और बाढ़ निरोधात्मक कार्य तुरंत पूरा करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का भी दौरा किया। वहां अनुपस्थित पाए गए कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
इस मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह