अरवल। जिले में पिछले चार दिनों से चल रही बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि अत्ताउल्लाह स्थित 132 किलोवाट ग्रिड सबस्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिसे अब ठीक कर लिया गया है। आज शाम से जिले में विद्युत आपूर्ति सामान्य होने का दावा किया गया है।
बैठक में डीएम ने केयाल पावर सबस्टेशन, कुर्था पावर सबस्टेशन और अरवल पावर सबस्टेशन में हाल में हुई आगजनी और तकनीकी खराबी का मुद्दा उठाते हुए निर्देश दिया कि इन समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर काम कर बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करें।
डीएम ने सभी कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर बिजली व्यवस्था की निगरानी करें। साथ ही स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
कार्यपालक अभियंता ने आश्वस्त किया कि आज शाम तक पूरे जिले में बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह