पटना के घटना का असर छपरा में, डीएम-एसपी के नेतृत्व में मंडल कारा में की गई छापेमारी

Satveer Singh
0
पटना के घटना का असर छपरा में, डीएम-एसपी के नेतृत्व में मंडल कारा में की गई छापेमारी
अपराध के खात्मे के लिए अपराधियों के अड्डे पर हुई कार्यवाई


छपरा। राजधानी में दिनदहाड़े एक अस्पताल में घुस कर हत्या के मामले को लेकर पुलिस महकमा सकते में हैं। राज्य के प्रमुख, होटल,अस्पताल की सुरक्षा पुख्ता की जा रही है। शनिवार को छपरा मंडल कारा में सुबह छापेमारी के कारण कैदियों में हड़कंप मच गया। 

छापेमारी के लिए सारण जिला अधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में सदर एसडीओ, एसएसपी, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मंडल कारा पहुंचे। जहां पुलिस बल के साथ मंडल कारा के सभी वार्डों की गहन छापेमारी की गई। 

हालांकि, करीब दो घंटे तक चली छापेमारी में मंडल कारा से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की गई। इस सम्बंध में सदर एसडीओ ने बताया कि जेल में जिला प्रशासन द्वारा रेगुलर छापेमारी किया जाता है उसी सम्बंध में छापेमारी किया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 22 वार्डो की सघन जांच की गयी। हालांकि, किसी भी आपतिजनक सामानों की बरामदगी जेल में नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका थी कि कुछ अपराधी मोबाइल आदि का उपयोग कर रहे होंगे, लेकिन इन सब की बरामदगी नहीं हुई है। क्योंकि जेल अधीक्षक के द्वारा ज्वाइन करने के साथ ही दो-तीन रोज पहले जेल में छापेमारी की गई थी।

छापामारी के क्रम में मंडल कारा छपरा के सम्बंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बता दें कि पदाधिकारियों की टीम अल सुबह 5:00 बजे मंडल कारा पहुंची और करीब 7:00 बजे तक गहन छापेमारी की गई, लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की जा सकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top